आईफा 2025 समारोह में शाहरुख, करिश्मा, करीना, कैटरीना, विक्की करेंगे शिरकत

आईफा 2025 समारोह में शाहरुख, करिश्मा, करीना, कैटरीना, विक्की करेंगे शिरकत

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) आईफा पुरस्कार के संस्थापक-निदेशक आंद्रे टिमिन्स का कहना है कि शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित नेने समेत बॉलीवुड की 100 से अधिक हस्तियों की विशेष प्रस्तुतियों के साथ, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार 2025 का वृहद समारोह आयोजित किया जाएगा।

आईफा अवार्ड कार्यक्रम का आगामी संस्करण 8 और 9 मार्च को जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। करण जौहर और कार्तिक आर्यन समारोह में ‘होस्ट’ के रूप में नजर आएंगे।

टिमिन्स ने कहा, ‘‘हर साल अलग होता है, क्योंकि हर देश अलग होता है। चुनौती उद्योग को एक साथ लाने की है, पूरा विचार यही है। फिल्म उद्योग ने हमारा बहुत साथ दिया है। हम सितारों को प्रशंसकों के करीब ला रहे हैं। हर साल 800 लोगों के साथ यात्रा करना आसान नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से वे आईफा अवार्ड्स को ‘‘बेहतर और बड़ा’’ बनाने का इरादा रखते हैं। टिमिन्स ने कहा, ‘‘हमें भारत सरकार के समर्थन की आवश्यकता है ताकि हम बेहतर तरीके से सहयोग कर सकें, उनके नेटवर्क का उपयोग कर सकें और इसे बड़ा बना सकें। जैसा कि हमने देखा कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के साथ क्या हुआ। मुझे लगता है कि सभी राज्य जागेंगे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।’’

टिमिन्स ने कहा, ‘‘जयपुर में आईफा अवॉर्ड के कार्यक्रम में दो दिन में कम से कम 60,000 लोग आएंगे। दो दिन में हमारे पास इंडस्ट्री से करीब 100 से अधिक अभिनेता, फिल्म निर्माता और अन्य लोग होंगे।’’

इसमें शाहरुख, माधुरी, करीना, करिश्मा, शाहिद कपूर और कृति सनोन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी, जो आईफा मंच पर प्रस्तुति देंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सलमान खान और आमिर खान दोनों को आईफा अवार्ड समारोह के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि आमिर पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन हम उनकी उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं। हमने राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे दक्षिण के फिल्म सितारों को भी आमंत्रित किया है।’’

आईफा का पहला पुरस्कार समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। तब से यह समारोह 14 देशों और 18 शहरों में आयोजित किया गया है।

 

Tags: Bollywood