टाटा मोटर्स का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये पर
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा मोटर्स ने बुधवार को शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के नतीजे की सूचना दी। उसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,145 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,13,575 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,10,577 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि पिछली तिमाही में उसका कुल व्यय बढ़कर 1,07,627 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,494 करोड़ रुपये था।
प्रेम
Tags: Company News