बलिया में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में तीन की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
बलिया (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया बांसडीह मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात्रि मोटरसाइकिल और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार शुभम सोनी (25), मनीष जायसवाल (23) तथा लव जायसवाल (22) के साथ ही टेंपो चालक शिवम वर्मा (26) गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने शुभम सोनी व शिवम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवक मनीष एवं लव को गंभीर हालत में वाराणसी ले जाया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह सहतवार मार्ग पर दरांव गांव के समीप बृहस्पतिवार की रात्रि कोहरे के कारण एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें टेम्पो चालक मोहित राजभर (25) की टेम्पो के नीचे दबकर मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।