डेंटा वाटर एंड इंफ्रा को आईपीओ खुलने के कुछ ही मिनट में पूर्ण अभिदान मिला

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा को आईपीओ खुलने के कुछ ही मिनट में पूर्ण अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) जल एवं बुनियादी ढांचा समाधान कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के लिए खुलने के कुछ ही मिनट में पूर्ण अभिदान हासिल हुआ।

एनएसई पर सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओं में 52.50 लाख शेयर के मुकाबले 91,64,450 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 2.6 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.38 गुना अभिदान मिला।

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 66 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की मंगलवार को जानकारी दी थी।

कंपनी ने 220.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 279-294 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। निर्गम 24 जनवरी को बंद होगा।

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है।

कंपनी के शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। भाषा निहारिका