सरकार ने हीरा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की, एक अप्रैल से होगी लागू
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और मूल्य संवर्धन के लिए मंगलवार को 'हीरा इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन' योजना शुरू की। इसके तहत एक तय सीमा तक तराशे और पॉलिश किए गए हीरों के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी जाएगी।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि हीरा उद्योग निर्यात में भारी गिरावट और श्रमिकों की नौकरी जाने का सामना कर रहा है।
इस योजना की मदद से उद्योग को फिर से जीवंत करने की उम्मीद है। इसके तहत 10 प्रतिशत मूल्य संवर्धन के साथ निर्यात को अनिवार्य किया गया है।
बयान में कहा गया, ''वाणिज्य विभाग ने 21 जनवरी को ‘हीरा इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन योजना’ शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत के हीरा क्षेत्र की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है।''
वाणिज्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि दो-सितारा निर्यात घर का दर्जा रखने वाले और प्रतिवर्ष 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निर्यात करने वाले हीरा निर्यातक इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा, ''यह योजना 25 कैरेट (25 सेंट) से कम वजन के प्राकृतिक कटे और पॉलिश किए गए हीरों के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देती है।''
मंत्रालय ने साथ ही कहा कि यह योजना भारतीय हीरा निर्यातकों, विशेष रूप से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को समान अवसर देने के लिए बनाई गई है।