प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस यात्रा से कुछ हफ्ते पहले भारत, फ्रांस ने संबंधों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस यात्रा से कुछ हफ्ते पहले भारत, फ्रांस ने संबंधों की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने पेरिस की संभावित यात्रा से पहले भारत और फ्रांस आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार करने पर सहमत हुए हैं।

दोनों पक्षों ने सोमवार को पेरिस में आयोजित भारत-फ्रांस विदेश कार्यालय विमर्श के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश सचिव विक्रम मिसरी और फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालय की महासचिव ऐनी-मैरी डेस्कोट्स ने की।

वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी विचार-विमर्श किया।

मिसरी ने फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने भारत-फ्रांस क्षितिज 2047 रोडमैप में उल्लिखित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में हुई प्रगति की व्यापक समीक्षा की।’’

जुलाई 2023 में पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच व्यापक वार्ता के बाद ‘क्षितिज रोडमैप’ का अनावरण किया गया था। इसका उद्देश्य व्यापार और निवेश सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चर्चा में रक्षा, नागरिक परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, साइबर और डिजिटल, एआई, संस्थागत संवाद तंत्र और लोगों से लोगों के बीच संबंध तथा सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाली पहल सहित द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े प्रमुख मुद्दे शामिल रहे।’’

इसने कहा कि दोनों पक्ष आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी का विस्तार करने पर सहमत हुए।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया की स्थिति और रूस-यूक्रेन संघर्ष जैसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तथा संकटों पर भी चर्चा की।