दिल्ली विधानसभा चुनाव की दौड़ में 699 उम्मीदवार शामिल, पांच फरवरी को मतदान
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल 672 थी।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चर्चित सीट नयी दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से कड़ी चुनौती मिलेगी। नयी दिल्ली सीट पर उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 23 है।
कुल 16 उम्मीदवारों के साथ जनकपुरी सीट नई दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि रोहतास नगर, करावल नगर और लक्ष्मी नगर में 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसके विपरीत पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या कम है और इन दोनों सीट से पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पटेल नगर में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल चार थी।
सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में से 38 सीट पर 10 से कम उम्मीदवार हैं। तिलक नगर, मंगोलपुरी और ग्रेटर कैलाश जैसे विधानसभा क्षेत्रों में छह-छह उम्मीदवार हैं, जबकि चांदनी चौक, राजेंद्र नगर और मालवीय नगर सीट से सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने सभी 70 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है और दो सीट उसने अपने सहयोगियों जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 69 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
दिल्ली विधानसभा का चुनाव पांच फरवरी को होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।