ऑटोरिक्शा, ट्रक से टकराया, तीन की मौत, दो घायल

ऑटोरिक्शा, ट्रक से टकराया, तीन की मौत, दो घायल

नासिक, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में ऑटोरिक्शा के एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से तीन की लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम इगतपुरी तालुका के सिन्नार-घोटी रोड पर दुर्घटना हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा के कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से हादसा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में ऑटो चालक अमोल विनायक घुगे (25) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की चार वर्षीय बेटी स्वरा और 60 वर्षीय मार्तंड पिराजी आवाड ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटोरिक्शा में सवार दो अन्य यात्री घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।