राजकोट :  मेडिकल छात्र के साथ 10.30 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

साइबर क्राइम पुलिस ने 9 लाख रुपए बरामद किए

राजकोट :  मेडिकल छात्र के साथ 10.30 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

राजकोट में साइबर क्राइम पुलिस ने एक मेडिकल छात्र को फर्जी मेडिकल अध्ययन ऐप के जाल में फंसकर खोए 9 लाख रुपये वापस दिलाए। आवेदक साहिल चेतनभाई भीमानी एक मेडिकल छात्र है। उन्हें एक ऑनलाइन मेडिकल अध्ययन ऐप की सदस्यता लेने का लालच देकर एक फर्जी मेडिकल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया और उनसे 10.30 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर की। जिसके आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने 9 लाख रुपए वापस दिलाया। 

दूसरे मामले में, आवेदक दिव्यराजसिंह सोलंकी को अपने एक मित्र से 3.11 लाख रुपये उधार लेने थे और उनका बचत खाता बंद हो गया था। जिससे रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दी थी। जिसे वापस नहीं कर 3.11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। साइबर क्राइम पुलिस ने पूरी रकम वापस करा दी।

Tags: Rajkot