मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 अंक के पार
मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 454 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 23,300 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच मुख्य रूप से बैंक शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59 प्रतिशत उछलकर 77,073.44 अंक पर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 699.61 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 141.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 23,344.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में नौ प्रतिशत से अधिक की जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसके शेयर उछल गए।
इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।
दूसरी तरफ, जोमैटो को सर्वाधिक 3.14 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। अपेक्षा से कमतर तिमाही नतीजों के कारण इसके शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजारों को समर्थन मिला और सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बैंक एवं वित्तीय क्षेत्रों के नतीजे बेहतर रहने से चौतरफा तेजी आई...।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। निवेशकों को इस संबंध में अधिक स्पष्टता का इंतजार है।’’
छोटी कंपनियों के बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत चढ़ गया।
बीएसई पर कारोबार करने वाले शेयरों में से 2,503 बढ़कर बंद हुए जबकि 1,557 शेयरों में गिरावट रही और 168 अन्य अपरिवर्तित रहे।
क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड में सर्वाधिक 2.18 प्रतिशत की तेजी रही जबकि बैंकिंग खंड 2.03 प्रतिशत और बिजली खंड 1.39 प्रतिशत चढ़ गया।
दूसरी तरफ बीएसई उपभोक्ता विवेकाधीन खंड, वाहन और दैनिक उपभोग के उत्पाद (एफएमसीजी) खंड में गिरावट रही।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा।
दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.50 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 423.49 अंक की गिरावट आई थी, जबकि एनएसई निफ्टी 108.60 अंक टूटा था।