सूरत : जय महेश बायोडाटा क्लब एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा की 175 वीं बायोडाटा बैठक सम्पन्न
मीटिंग में समाज के गणमान्य नागरिकों सहित मातृशक्ति की उपस्थिति रही
जय महेश बायोडाटा क्लब एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा विवाह प्रकोष्ठ द्वारा माहेश्वरी समाज के युवक युवतियों के लिए अनुकूल रिश्ते ध्यान में लेने हेतु 175 वीं बायोडाटा मीटिंग उधना गोडादरा माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में रविवार 19 जनवरी 2025 को स्काई व्यु हाइट गोडादरा में आहूत की गई।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस बैठक में जय महेश बायोडाटा क्लब टीम ओर सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतीन बाहेती, महेश खटोड़, नारायण पेड़ीवाल व उधना गोडादरा माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सत्यनारायण देवपुरा सचिव मनोज जाजू व पूरी टीम रामावतार झंवर, दिनेश चांडक समाज के गणमान्य नागरिकों और मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
प्रभारी राजेन्द्र सोमानी, अनुराधा सोमानी ने बताया कि जय महेश बायोडाटा क्लब मीटिंग में समाज के सभी बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा आना चाहिए, जिससे आपसी सामंजस्य बने। सूरत जिला माहेश्वरी सभा सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि जय महेश बायोडाटा क्लब की अगली मीटिंग वापी जिला माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में 26 जनवरी को वापी में रखी गई है। जिससे एक दूसरे परिवारों में संपर्क बढ़ेगा और संबंध करने में आसानी होगी। इस मीटिंग में सूरत जिला सभा विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी राजेन्द्र सोमानी, श्याम लड्ढा, अनुराधा सोमानी व पूरी टीम की उपस्थिति रहेगी।
मीडिया प्रभारी महेश पुंगलिया ने बताया कि बायोडाटा मीटिंग में आने वाले सभी बंधुओ में खुशी का माहौल है की एक ही जगह बायोडाटा का आदान प्रदान हो जाता है। एक दूसरे से संपर्क होने से संबंध करने में सुविधा हो जाती हैं। जय महेश बायोडाटा क्लब के तत्वावधान में काफी संबंध हुए हैं।