उत्तर प्रदेश: मौनी अमावस्या पर विशेष स्नान की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने लिया जायजा
महाकुम्भ नगर, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर सकुशल ‘स्नान’ संपन्न होने के बाद अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को इस स्नान पर्व की तैयारियों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ क्षेत्र का दौरा किया।
बयान के मुताबिक, इस दौरान मुख्य सचिव और पुलिस अधिकारी ने आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की।
मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले दो पर्वों पर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी रहीं लेकिन अब हमें इन्हें और बेहतर बनाना होगा।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होने के साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक भी संभावित है, जिसको लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी।
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टरों में ‘सेक्टर मजिस्ट्रेट’ और पुलिस के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी जरूर मौजूद रहें।