गुजरात: गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने बुजुर्ग महिला को मार डाला

गुजरात: गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने बुजुर्ग महिला को मार डाला

गिर सोमनाथ, 15 जनवरी (भाषा) गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिवालीबेन जोगिया (76) पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात फरेदा गांव में अपने घर के सामने खुले हिस्से में सो रही थीं।

यह गांव बाबरिया वन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘तेंदुए के हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आईं। तेंदुआ उन्हें इस हालत में छोड़कर भाग गया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगा रहे हैं।

पड़ोसी अमरेली जिले में दो दिन पहले माता-पिता के साथ कपास के खेत में काम कर रही सात वर्षीय एक लड़की को भी तेंदुए ने मार डाला था।

समीप में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में एशियाई शेर रहते हैं।

क्षेत्र में बढ़ता मानव-वन्यजीव संघर्ष चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय नेताओं ने रिहायशी इलाकों के समीप घूमने वाले तेंदुओं को आंतरिक वन क्षेत्रों में स्थानांतरित किए जाने समेत इस मामले को लेकर सक्रिय कदम उठाने की मांग की है।