प्रधानमंत्री मोदी ने दोपहर के भोजन पर महायुति विधायकों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने दोपहर के भोजन पर महायुति विधायकों से मुलाकात की

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों से बुधवार को यहां दोपहर के भोजन पर मुलाकात की।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक आईएनएस आंग्रे सभागार में हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और उनके अन्य सहयोगी दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के अधिकांश विधायक मौजूद थे।

पिछले साल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीती थीं।