स्टैन्डर्ड ग्लास का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 26 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) स्टैन्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये से करीब 26 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 25.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 176 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 29.78 प्रतिशत बढ़कर 181.70 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर यह 22.85 प्रतिशत चढ़कर 172 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,541.97 करोड़ रुपये रहा।
स्टैन्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के 410.05 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Tags: Company News