कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को 8,500 रुपये देने का वादा किया

कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को 8,500 रुपये देने का वादा किया

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपये देने का रविवार को वादा किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित यह तीसरा प्रमुख चुनावी वादा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रयास करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में काम पर लगाया जाए, जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, ताकि वे अपने कौशल में सुधार कर सकें।’’

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी भी मौजूद थे।

पायलट ने कहा, ‘‘हम उन्हें कंपनियों या कारखानों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उनकी मदद करेंगे। इसलिए हम कंपनियों के माध्यम से उन्हें यह धनराशि देने की कोशिश करेंगे। यह घर बैठे लोगों को भत्ता देने की योजना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह एक गारंटी है कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो किसी कारखाने या कंपनी में काम करने में सक्षम नहीं है, तो हम उसका खर्च उठाने को तैयार हैं। यह एक साल के लिए प्रोत्साहन है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।’’

संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन नेताओं ने योजना के पोस्टर का विमोचन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पांच फरवरी को लोग कांग्रेस को राष्ट्रीय राजधानी में अच्छे बहुमत के साथ सेवा करने का मौका देंगे।’’

कांग्रेस ने छह जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है।

पार्टी ने आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।