अमित शाह ने एनसीबी की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के कार्यालय का उद्घाटन किया

अमित शाह ने एनसीबी की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के कार्यालय का उद्घाटन किया

इंदौर, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की नवगठित भोपाल इकाई के कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया।

एक विज्ञप्ति के अनुसार शाह ने नयी दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सम्मेलन के दौरान नयी इकाई का उद्घाटन किया। मादक पदार्थों की तस्करी की बढ़ती हुई चिंता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव को संबोधित करने के लिए एनसीबी द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

एनसीबी (इंदौर) के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने कहा कि नवगठित भोपाल क्षेत्रीय इकाई का कार्यालय राज्य की राजधानी में आईएसबीटी में स्थित है।

उन्होंने कहा कि यह नयी इकाई मौजूदा इंदौर क्षेत्रीय इकाई के अतिरिक्त बनाई गई है, और यह कार्यालय राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी परिदृश्यों से प्रभावी ढंग से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रंजन ने विज्ञप्ति में बताया कि एनसीबी-इंदौर ने 20 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के गांजा, अफीम और हेरोइन सहित जब्त किए गए 24 हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को सरकारी अधिकृत केंद्र में नष्ट कर दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार से 25 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी मादक पदार्थ निपटान पखवाड़ा भी शुरू किया है।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एनसीबी, पुलिस सहित अन्य केंद्रीय और राज्य मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट कर रही है।

 

Tags: Amit Shah