महाकुम्भ के कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण और कुम्भ की कहानी
प्रयागराज, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महाकुम्भ के नागवासुकी क्षेत्र में कलाग्राम की स्थापना की है जिसका उद्घाटन रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद साराभाई ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि नागवासुकी क्षेत्र में भारद्वाज रोड पर 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 12 ज्योतिर्लिंगों के आकार में अनोखा कलाग्राम तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि कलाग्राम महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बनेगा। इसमें विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं, हस्तशिल्प, संगीत, नृत्य और प्रदर्शनियां प्रस्तुत की जाएंगी।
साराभाई ने बताया कि कलाग्राम में देशभर के कोने-कोने से कलाकारों, शिल्पकारों एवं कलाविदों को उनकी असाधारण प्रतिभा एवं चिरकालिक परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास किया गया है। महाकुम्भ के 45 दिनों में इस कलाग्राम में गंगावतरण एवं समुद्र मंथन की कथा का वर्णन होगा।
उन्होंने बताया कि यहां बच्चों, युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है और साथ ही इसका 635 फुट चौड़ा और 54 फुट ऊंचा मुख्य प्रवेश द्वार लोगों को विस्मृत करने वाला है। कलाग्राम में समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।