जम्मू-कश्मीर : परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत
By Loktej
On
श्रीनगर, पांच जनवरी (भाषा) श्रीनगर के पंद्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
Tags: Jammu and Kashmir