सूरत : फोस्टा में श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामीजी के आगमन पर दो विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन

"ड्रग्स फ्री और एक्सीडेंट फ्री इंडिया" का संदेश लेकर साइकिल यात्रा और ट्रैफिक पुलिस चौकी का उद्घाटन

सूरत : फोस्टा में श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामीजी के आगमन पर दो विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन

सूरत : फोस्टा (Federation of Surat Trade & Textile Associations) के अध्यक्ष कैलास हाकिम ने जानकारी दी कि दिनांक 4 जनवरी 2025, शनिवार को प्रातः 11:00 बजे मार्केट एरिया में फोस्टा कार्यालय पर सारंगपुरधाम के श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामीजी का आगमन होगा। 

स्वामीजी के आगमन से संस्था और समाज को सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रेरणा मिलने की उम्मीद है। इस खास मौके पर दो विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्घाटन हरिप्रकाशदासजी स्वामीजी, सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत, और लिम्बायत की विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल द्वारा किया जाएगा। 

काशी से अयोध्या साइकिल यात्रा का शुभारंभ स्थान फोस्टा कार्यालय, मिलेनियम मार्केट-1 में प्रातः 11:00 बजे किया जायेगा। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य "ड्रग्स फ्री और एक्सीडेंट फ्री इंडिया" का संदेश पूरे देश में प्रसारित करना।

इसके अलावा दुसरा कार्यक्रम रिनोवेटेड किन्नरी ट्रैफिक पुलिस चौकी का उद्घाटन का है। जिसका  उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाना। 

फोस्टा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज को जागरूकता और सुरक्षा के लिए प्रेरित करेगा। इन आयोजनों में स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद है।