नववर्ष पर संदेश में राष्ट्रपति ने एकता और उत्कृष्टता के मार्ग पर देश को आगे ले जाने का आग्रह किया
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और सभी से ‘‘हमारे समाज और राष्ट्र’’ को एकता और उत्कृष्टता के मार्ग पर आगे ले जाने का आग्रह किया।
उन्होंने एक संदेश में कहा कि नए साल का आगमन नयी उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है।
मुर्मू ने कहा कि यह अवसर ‘‘हमारी इच्छाओं’’ को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम नए साल का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करें तथा अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के मार्ग पर आगे ले जाएं।’’
राष्ट्रपति ने भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।