राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की सैर की, बाघिन और शावकों को देखा

राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की सैर की, बाघिन और शावकों को देखा

जयपुर, 31 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को सपरिवार सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान गये और बाघिन रिद्धि तथा उसके शावकों को देखा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, उन्होंने कुछ देर वहीं ठहरकर बाघिन रिद्धि और शावकों की अठखेलियां देखी।

राज्यपाल ने बाघिन परिवार के साथ ही अन्य वन्यजीवों एवं रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की।

बयान के मुताबिक, बागडे ने अरावली पहाड़ियों और विंध्य पठार के आसपास स्थित रणथंभौर वन को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि वन्य जीव अभयारण्य पर्यटन की दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान है।

इससे पहले रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क स्थित जोगी महल में सवाई माधोपुर के वन अधिकारियों ने उनकी अगवानी की तथा राष्ट्रीय पार्क की पारिस्थितिकी के बारे में बताया।

 

Tags: Rajasthan