लियो पुरी फोर्टिस हेल्थकेयर के चेयरमैन नियुक्त
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने लियो पुरी को अपने निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की।
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि स्वतंत्र एवं गैर-कार्यकारी निदेशक पुरी 27 दिसंबर 2024 से यह पद संभालेंगे।
कंपनी सूचना के अनुसार, वह समूह स्तर पर फोर्टिस हेल्थकेयर की रणनीतिक दिशा तथा परिचालन को निर्देशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही संगठन को नवाचार, विकास व उद्योग नेतृत्व की ओर ले जाएंगे।
पुरी वर्तमान में टाटा संस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज सहित उद्योग-अग्रणी संगठनों के निदेशक मंडल में कार्यरत हैं, जो विविध क्षेत्रों में उनकी व्यापक विशेषज्ञता तथा रणनीतिक अंतर्दृष्टि को दर्शाता है।
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की ऑटो जनरेटेड न्यूज फिड से सीधे ली गई है और लोकतेज टीम ने इसमें कोई संपादकीय फेरबदल नहीं किया है।)
Tags: Company News