कांग्रेस बेलगावी में करेगी 'नव सत्याग्रह बैठक', 'जय बापू , जय भीम" रैली का भी होगा आयोजन

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने 26 दिसंबर को होने वाली अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को "नव सत्याग्रह बैठक" नाम दिया है तथा पार्टी 27 दिसंबर को "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली का आयोजन करेगी।

विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। उस अधिवेशन में महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इस कार्य समिति की बैठक को "नव सत्याग्रह बैठक" नाम दिया गया है।

उन्होंने कहा, "विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक उसी स्थान पर हो रही है जहां महात्मा गांधी को अध्यक्ष चुना गया था।"

उन्होंने कहा कि इस बैठक में करीब 200 नेता शामिल होंगे।

वेणुगोपाल के अनुसार, 26 दिसंबर को ढाई बजे "नव सत्याग्रह बैठक" शुरू होगी जिसमें दो प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली' का आयोजन 27 दिसंबर को किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में इस रैली का नाम "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली नाम दिया गया है।

कांग्रेस शाह की टिप्पणी के खिलाफ इन दिनों कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वह इस सप्ताह को "आंबेडकर सम्मान सप्ताह" के रूप में मना रही है।

Tags: