संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार
By Loktej
On
बेलगावी (कर्नाटक), 22 दिसंबर (भाषा) बेलगावी जिले के एक सुदूर गांव में एक व्यक्ति को अपने छोटे भाई की कथित तौर पर संपत्ति विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को मुरगोड पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत यारागट्टी तालुका की है।
पुलिस ने बताया कि मारुति बविहाल (30) ने गोपाल (27) पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
माना जा रहा है कि संपत्ति विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
Tags: Karnataka