बांदा में युवती की आत्महत्या के बाद उसकी सहेली ने भी की खुदकुशी

बांदा में युवती की आत्महत्या के बाद उसकी सहेली ने भी की खुदकुशी

बांदा (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जारी गांव में शुक्रवार को एक युवती ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और यह सूचना मिलने के बाद उसकी सहेली ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी।

बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में शुक्रवार को गर्म कपड़े न खरीदने से नाराज देवराज वर्मा की बेटी गायत्री (19) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस गायत्री के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी कर ही रही थी कि कुछ ही देर में उसकी सहेली पुष्पा देवी प्रजापति (18) के भी फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली।

सीओ ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया कि दोनों लड़कियां आपस में घनिष्ठ दोस्त थीं। गायत्री की आत्महत्या को पुष्पा बर्दाश्त न कर सकी और उसने भी आत्महत्या कर ली। दोनों सहेलियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।