प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रण उत्सव में पधारने का आग्रह किया
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से गुजरात के कच्छ में जारी रण उत्सव में पधारने का आग्रह करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "कच्छ आप सभी का इंतजार कर रहा है! आइए, रण उत्सव के दौरान कच्छ के मौलिक सफेद रण, शानदार संस्कृति और गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद लें।"
उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक चलने वाला यह महोत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।
कच्छ अपनी अनूठी संस्कृति, वन्यजीव अभयारण्य और सफेद नमक के रेगिस्तान के लिए जाना जाता है।
कच्छ की परंपरा, संस्कृति और विरासत का प्रतीक रण उत्सव हर किसी का मन मोह लेने वाला है। अद्भुत क्राफ्ट बाजार हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर खान-पान की परंपरा, यहां का आपका हर अनुभव अविस्मरणीय बन जाएगा। आप सभी से मेरा आग्रह है कि एक बार अपने परिवार के साथ इस रण उत्सव में जरूर आएं। pic.twitter.com/df1ewGi8Sr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
मोदी ने ‘लिंक्डइन’ पोस्ट में इस क्षेत्र का विस्तृत विवरण भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि चांदनी रात में यहां का विशाल नमक रेगिस्तान चमकता है, जो एक अलौकिक अनुभव प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि यह अपनी समृद्ध कला और शिल्प के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "और, सबसे महत्वपूर्ण बात यहां के मेहमाननवाज लोग हैं, जो अपनी जड़ों पर गर्व करते हैं और दुनिया के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।"
एक दिसंबर से शुरू हुआ यह उत्सव 28 फरवरी तक चलेगा, जबकि रण उत्सव में ‘टेंट सिटी’ मार्च के अंत तक खुली रहेगी।
मोदी ने कहा, “मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि रण उत्सव एक जीवन भर का अनुभव होगा।”