पिछले दशक में विदेशियों ने कम से कम 5,000 भारतीय बच्चों को गोद लिया: सरकार
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) सरकार ने लोकसभा को अवगत कराया है कि पिछले 10 वर्षों में विदेशियों ने कम से कम 5,000 भारतीय बच्चों को गोद लिया है।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार को विदेशियों द्वारा गोद लिये गए बच्चों के अनुचित पालन-पोषण और शोषण की कोई शिकायत नहीं मिली है।
उन्होंने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले 10 वर्षों में विदेशियों ने 4,963 भारतीय बच्चों को गोद लिये हैं।
सबसे अधिक 2,031 भारतीय बच्चे अमेरिका में गोद लिये गए हैं, जबकि 1,029 बच्चों के साथ इटली दूसरे नंबर पर है। स्पेन में 517, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 252 और माल्टा में 215 भारतीय बच्चे गोद लिये गए हैं।
Tags: