अशोका बिल्डकॉन बिहार में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाएगी
पटना, 20 दिसंबर (भाषा) निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन ने बिहार में हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (नवीकरणीय ऊर्जा) मयंक शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ के दौरान प्रस्तावित संयंत्र में निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी राजमार्ग निर्माण, बिजली वितरण और सौर क्षेत्र की परियोजनाओं में काम करती है।
शर्मा ने कहा कि कंपनी बिहार में 1,250 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी और स्वच्छ बिजली का उपयोग हरित हाइड्रोजन बनाने के लिए करेगी।
उन्होंने कहा, “संयंत्र के पहले चरण की योजना बिहार के बेगूसराय में बनाई जा रही है।”
हरित हाइड्रोजन ऊर्जा का सबसे स्वच्छ ज्ञात स्रोत है, जिसे जलाने से सिर्फ पानी बनता है।
शर्मा ने कहा कि परियोजना के पहले चरण को सभी मंजूरी मिलने की तारीख से चालू होने में 1.5 से दो साल लगेंगे। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा।
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अशोका बिल्डकॉन 31 मार्च, 2024 तक 11,697 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर चुकी है। इनमें से सड़क और रेलवे परियोजना 6,214 करोड़ रुपये की है, जो कुल परियोजनाओं का 53 प्रतिशत है। बिजली पारेषण एवं वितरण परियोजनाएं 4,796 करोड़ रुपये की हैं।