फॉलोआन बचाने के बाद गाबा पर बालकनी में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न की आलोचना
ब्रिसबेन, 18 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है ।
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया ।
आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे , खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए । हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे ।’’
Akashdeep Supremacy 🔥
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 17, 2024
India needed 4 Runs to avoid Follow-on, then Akashdeep smashed a Four against Cummins 👏🏻 Arguably, the most important boundary of BGT 2024-25 🥵
The Reactions of Virat Kohli, Gautam Gambhir and Rohit Sharma says it all 😲#INDvsAUS pic.twitter.com/yU8bSlVWb6
पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया । उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था ।’’
पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी ।’’
आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया , भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके ।