घग्गर नदी प्रदूषण: सांसद सैलजा ने हरियाणा में कैंसर के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान दिलाया
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कैंसर के बढ़ते मामलों का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उठाया और घग्गर नदी में प्रदूषण को इस बीमारी के फैलने की वजह बताया।
लोकसभा में कांग्रेस सदस्य के एक सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के हवाले से हाल में कहा था कि भारतीय विज्ञान अकादमी में मानव स्वास्थ्य जोखिम आकलन पर प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि नदी नालों के पास रहने वाले लोगों में कैंसर रोग होने का खतरा बहुत अधिक है।
जाधव ने कहा कि खतरे का स्तर निश्चित सीमा से ऊपर पाया गया, जो गंभीर बीमारियों का जोखिम पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि सीसा, लोहा और एल्युमीनियम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (भारत) की मान्य सीमा से अधिक है।
मंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पाया है कि घग्गर नदी का पानी पीने योग्य नहीं है।
सैलजा ने हरियाणा में कैंसर रोगियों की संख्या, इन रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न जिलों में स्थापित विशेष कैंसर वार्ड का विवरण जानना चाहा था तथा साथ ही यह भी पूछा था कि घग्गर नदी का प्रदूषित पानी किस हद तक कैंसर फैलाने के लिए जिम्मेदार है।