2024-25 में मूल्य के लिहाज से सोने के आभूषणों की खपत 14-18 प्रतिशत बढ़ेगी: रिपोर्ट
मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) घरेलू स्वर्ण आभूषण की खपत में मूल्य के लिहाज से वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 14-18 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
साख निर्धारण करने वाली एजेंसी इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में मूल्य के संदर्भ में स्वर्ण आभूषणों की खपत में 14-18 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2023-24 में सोने के आभूषणों की खपत में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, हालांकि मात्रा में वृद्धि धीमी रही।
रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन उपभोक्ता भावनाओं में सुधार और त्योहारी मांग ने हाल के महीनों में खपत में वृद्धि को बढ़ावा दिया।
इसमें कहा गया, जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में आयात शुल्क में नौ प्रतिशत की भारी कटौती और इसके परिणामस्वरूप थोड़े समय के लिए सोने की कीमतों में सुधार से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आभूषणों के साथ-साथ बार और सिक्कों की खरीद हुई। यह आम तौर पर मौसमी रूप से कमजोर तिमाही होती है।
इक्रा के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रमुख (कॉरपोरेट रेटिंग्स) सुजॉय साहा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में संगठित बाजार में सालाना आधार पर 18-20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है। छोटे तथा मझोले शहरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए योजनाबद्ध स्टोर खोलना, सोने की बढ़ती कीमतें, ब्रांडेड आभूषणों की ओर लोगों का रुझान और वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अग्रिम खरीदारी के अलावा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अधिक शुभ दिन होने से वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’’
साहा ने कहा, ‘‘ सीमा शुल्क में कटौती से अनाधिकारिक आयात में भी कमी आने की उम्मीद है, जिससे संगठित व्यापार में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’’