स्टेलेंटिस जनवरी से जीप, सिट्रोन मॉडल के दाम बढ़ाएगी
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता स्टेलेंटिस इंडिया ने जनवरी से जीप तथा सिट्रोन मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी के बयान के अनुसार, मूल्य वृद्धि का मकसद कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करना और उद्योग के अनुरूप टिकाऊ परिचालन सुनिश्चित करना है।
स्टेलेंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश हजेला ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की लागत और विनिमय दरों में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन आवश्यक था लेकिन हम अब भी अपने ग्राहकों को उचित मूल्य, उच्च गुणवत्ता और शानदार अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं।’’
Tags: Company News