छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत, छह अन्य घायल
बालोद, 16 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है तथा जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव गांव के निकट की है जब एक ट्रक ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, "वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एसयूवी में सवार 13 लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।"
उन्होंने बताया कि पांच महिलाओं और एक बच्चे सहित सात घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति (30), वाहन चालक युवराज साहू (30), चार महिलाएं - सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50) और इमला बाई (55) तथा सात वर्षीय बालक जिग्नेश कुंभकार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।