महादेव सट्टेबाजी ऐप: ईडी ने कोलकाता में फिर छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में कोलकाता में नए सिरे से तलाशी ली है और 130 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को चलाया गया।
यह मामला संघीय एजेंसी द्वारा जारी जांच से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ नौकरशाहों और राजनेताओं के शामिल होने का आरोप है।
ईडी ने कहा कि कोलकाता में की गई तलाशी के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 130.57 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
ईडी ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं। इसने 2,426 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां भी कुर्क की हैं।