अंबुजा सीमेंट्स ने गुजरात में 200 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने शुक्रवार को गुजरात के खावड़ा में 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू करने की घोषणा की। इस परियोजना से 20 सीमेंट कारखानों को हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी।
खावड़ा परियोजना अदाणी सीमेंट की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत सौर और पवन परियोजनाओं से एक गीगावाट हरित ऊर्जा प्राप्त करने के साथ-साथ डब्ल्यूएचआरएस (वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम) से 376 मेगावाट बिजली प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
एक बयान में कहा गया, ‘‘इस परियोजना से शेष 806 मेगावाट क्षमता, चालू होने के विभिन्न चरणों में है। मार्च 2025 और जून 2025 के बीच विभिन्न चरणों में पारेषण शुरू होने की उम्मीद है।’’
कंपनी वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी बिजली की आवश्यकता का 60 प्रतिशत हरित ऊर्जा से प्राप्त करने के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
अदाणी ग्रुप सीमेंट कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि कंपनी वर्ष 2050 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।