सूरत / झुंझुनूं : मलसीसर से "रैन वाटर हार्वेस्टिंग मिशन " का शुभारंभ
जन्मभूमि से कर्मभूमि अभियान के तहत सूरत प्रवासी कैलाश हाकिम ने अपने गांव मलसीसर में शहीद गजराज सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया
शुक्रवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में पीएम मोदी की जल संरक्षण को लेकर बेहद महत्वपूर्ण सोच के अनुरूप रैन वाटर हार्वेस्टिंग मिशन का शुभारंभ किया गया। जन्मभूमि से कर्मभूमि अभियान के तहत सूरत प्रवासी कैलाश हाकिम ने अपने गांव मलसीसर में शहीद गजराज सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार महेश ओला रहे। अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की। विशिष्ठ अतिथि थानाधिकारी कैलाशचंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता चिरंजीलाल चौमाल, नीतिका देवी सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग झुंझुनूं, दिनेश कुमार पुरोहित सूरत, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रुक्मणी देवी शेखसरिया रहे।
इस अवसर पर कैलाश हाकिम ने कहा कि इस अभियान में जलशक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाना है। उन्होनें कहा कि पेयजल संकट को लेकर पुरी दुनिया चिंतिंत हैं। तीसरे विश्व युद्ध का संभावित कारण पेयजल संकट को माना जा रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी व जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से वर्षा जल संचयन की यह मुहिम बेहद महत्वपूर्ण है। गौरतलतब है कि इस प्रोजेक्ट में बोरिंग द्वारा बारिश के पानी को सीधा धरती में उतारा जाता है, जिससे भूजल स्तर ऊपर आता है व पानी गुणवत्ता पेलजल योग्य हो जाती है। इसमें केवल बारिश के पानी को छोड़ा जाएगा। सूरत प्रवासी भामाशाह कैलाश हाकिम का भव्य स्वागत किया गया। मलसीसर में शहीद स्कूल के पास व विष्णु सर्किल के पास शिलान्यास किया गया।
मण्ड्रेला में अनील कुमार रुंगटा के सहयोग से वाटर वर्क्स के पास व झुंझुनूं में अग्रसेन सर्किल के पास केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, विधायक राजेंद्र भांभू के आतिथ्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम हुए। अतिथिगण का इकबाल लालपुरिया, संतोष शर्मा, भंवर सिंह निर्बाण, सुभाष डालमिया, ओमप्रकाश गोल्ड, विश्वनाथ पनवाड़ी, कैलाश खत्री, परमेश्वर जाखोदिया, जोधराज गिल, भंवर लाल मेघवाल आदि ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। संचालन भवानी सिंह शेखावत ने किया।