‘मर्दानी 3’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

‘मर्दानी 3’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ फिल्म में भी तेजतर्रार पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाएंगी। यशराज फिल्म (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को यह घोषणा की है।

बैनर ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी-3’ की घोषणा की और बताया कि इस फिल्म का निर्देशन ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ जैसी वाईआरएफ की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके अभिराज मीनावाला करेंगे।

फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा करेंगे और यह 2026 में रिलीज होगी।

वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी।’’

मुखर्जी ने एक बयान में कहा कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी।

मुखर्जी ने कहा, ‘‘पुलिस की वर्दी पहनना और ऐसा किरदार निभाना हमेशा खास होता है। मुझे मर्दानी- 3 फिल्म में एक बार फिर साहसी पुलिस का किरदार निभाने पर गर्व है और यह हमारी सुरक्षा के लिए हर दिन अथक परिश्रम करने वाले सभी गुमनाम, बहादुर, पुलिसकर्मियों को समर्पित है।’’

मुखर्जी ने कहा, ‘‘‘मर्दानी बेहद पसंदीदा है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। मैं अपनी आगामी फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं..।’’

‘मर्दानी’ फिल्म अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। इसकी सफलता के बाद 2019 में ‘मर्दानी-2’ फिल्म आई और इसके निर्देशक गोपी पुथ्रन थे।

Tags: Bollywood