भारत मोबिलिटी शो में संभवत: शामिल नहीं होंगी चीन की कंपनियां
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) चीन की वाहन कलपुर्जा कंपनियां संभवत: आगामी भारत मोबिलिटी शो में शामिल नहीं होंगी। यह प्रदर्शनी 17-22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही है।
छह दिन का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच भारतमंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा।
भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) के महानिदेशक विन्नी मेहता ने इन आयोजन में चीन की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास चीन की कंपनियों की ओर से बुकिंग नहीं है...मेरा मतलब है, हमने किसी की बुकिंग बंद नहीं की, लेकिन उन्होंने (पोर्टल पर) आवेदन नहीं किया।’’
एक्सपो में 50 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है। ऑटो एक्सपो मोटर शो 2025 में करीब 35 वाहन निर्माता हिस्सा लेंगे। जिन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा उनमें वाहन, वाहन कलपुर्जा, टायर, इलेक्ट्रिक परिवहन, सॉफ्टवेयर, स्टील और बैटरी शामिल हैं।
चीन वाहन कलपुर्जा निर्यात का प्रमुख स्रोत है और वर्तमान में भारत में कुल आयात का लगभग 28 प्रतिशत हिस्सा चीन का है।
वाहन कलपुर्जों का आयात पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में 10.6 अरब डॉलर (87,425 करोड़ रुपये) से चार प्रतिशत बढ़कर 2024-25 की पहली छमाही में 11 अरब डॉलर (92,050 करोड़ रुपये) हो गया है।