वैज्ञानिक के नाबालिग बेटे ने जांच को गुमराह करने के बाद मां की हत्या की बात कबूली
गोरखपुर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक वैज्ञानिक के नाबालिग बेटे ने यहां अपने घर पर अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की है। इससे पहले लड़के ने अपने पिता और पुलिस जांच को गुमराह करते हुए दावा किया था कि उसकी मां की मौत दुर्घटनावश गिरने से हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर को आरती वर्मा की उस वक्त मौत हो गई थी जब 11वीं में पढ़ने वाले उनके बेटे ने उन्हें धक्का दे दिया था और उनका सिर दीवार से जा टकरा था।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विस्तृत जांच के दौरान पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
उन्होंने बताया, "दो घंटे की पूछताछ के बाद किशोर ने स्वीकार किया कि उसने बहस के दौरान अपनी मां को धक्का दे दिया था जिससे उनके सिर में घातक चोट लग गई थी।
उन्होंने बताया कि आरती के पति राम मिलन चेन्नई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सहायक वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत हैं और उन्होंने तीन दिसंबर की शाम को अपनी पत्नी को फोन किया।
श्रीवास्तव ने बताया कि जब दो दिन तक फोन बंद रहा तो उन्होंने सात दिसंबर को अपनी साली ज्ञांती देवी को घर जाने के लिए कहा लेकिन घर बाहर से बंद था। अगली शाम गोरखपुर लौटने पर राम मिलन ने अपनी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा पाया।
पुलिस ने बताया कि उनका बेटा शिव मंदिर के पास मिला और उसने शुरूआत में पुलिस और अपने पिता को बताया कि उसकी मां की मौत गिरने से हुई है।
पुलिस ने बताया कि किशोर ने दावा किया कि घबराहट के कारण उसने घर को बाहर से बंद कर दिया और चार दिनों तक इधर-उधर भटकता रहा।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके बयान में विरोधाभास पाया गया,साथ ही दो अलग-अलग जगहों पर खून के धब्बे पाए गए जो संकेत देते हैं कि शव को घसीटा गया था। इन सब बातों से संदेह पैदा हुआ। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह भी पुष्टि हुई की घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया।
पुलिस ने कहा कि लड़के के कमरे की तलाशी के दौरान 500, 200 और 100 रुपये की नकदी बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ पूछताछ के दौरान लड़के ने मंगलवार शाम को कबूल किया कि तीन दिसंबर की सुबह उसकी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा था। जब उसने मना किया तो उनके बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ और उसकी मां ने झल्लाहट में उस पर पैसे फेंके।’’
पुलिस के मुताबिक, ‘‘ गुस्से में आकर उसने अपनी मां को धक्का दे दिया, जिससे उनके सिर में जानलेवा चोट आई।’’
पुलिस ने बताया कि किशोर को हिरासत में ले लिया गया है।