मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

मेरठ (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले में पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर थाने की पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) मेरठ की एक संयुक्त टीम बजौट तिराहे पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि इनामी बदमाश उमर (22) शौपिक्स मॉल की ओर से मोटरसाइकिल से बजौट की तरफ आ रहा है।

उमर 16 जून को कोतवाली थाना निवासी मोना (42) की गला काटकर हत्या करने और उसकी मां सविता को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में वांछित था।

इस संबंध में कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, तभी बजौट तिराहे के पास बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अभियुक्त उमर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने मोना की गला काटकर हत्या करने और उसकी मां सविता को घायल करने की बात कबूल की है। हत्या के आरोपी अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अधिकारी के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में थाना परतापुर में भी मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।