पांच घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर एक महिला से साइबर अपराधियों ने 1.40 लाख रुपये ठगे
नोएडा (उप्र), 11दिसंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर 113 थानाक्षेत्र में एक महिला को पांच घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर साइबर अपराधियों ने उससे 1.40 लाख रुपये ठग लिये।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि आठ दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की एक महिला ने उन्हें फोनकर साइबर अपराध शाखा की अधिकारी होने का दावा किया और कहा कि उनके आधार कार्ड से धनशोधन, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार प्रिया ने स्मृति की तथाकथित बड़े-बड़े अधिकारियों से बात करवाई तथा उसे काफी डराया-धमकाया। ऐसे में स्मृति डरकर आरोपियों के बताए गए खाते में दो बार में 1,40,000 रूपए भेज दिये।
शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्हें करीब पांच घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया और बाद में उन्हें साइबर ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। तब उन्होंने इस मामले की शिकायत बीती रात को थाने में दर्ज करवाई है।
‘डिजिटल अरेस्ट’ में ठग खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं और मानसिक रूप से दहशत का माहौल बनाकर अपने शिकार से पैसे ऐंठते हैं।