बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके: राहुल

बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके: राहुल

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके।

उन्होंने हाल ही में दिल्ली के भोगल इलाके में किराने की एक दुकान दौरा किया था जिसका वीडियो मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "देश में लगभग 1.3 करोड़ किराना दुकानें हैं और क़रीब 15 से 20 करोड़ परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन दुकानों पर निर्भर होंगे। पिछले दिनों दिल्ली के भोगल स्थित एक ऐसी ही दुकान में जाकर वहां के दुकानदारों, काम करने वाले कामगारों और कुछ ग्राहकों से बातचीत की।"

उनके मुताबिक, दुकान के मालिकों ने मुझे बताया कि "क्विक कॉमर्स बिजनेस " के आने के बाद से वे काफ़ी दबाव में हैं। बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके।

राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी है अब उन्हें अत्यधिक टैक्स भी देना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, "किराने की दुकानों के इस नेटवर्क में बड़ी संख्या में श्रमिकों को नौकरी मिलती है। ऐसे ही नेटवर्क और छोटे बिजनेसेस हमारे देश की अर्थव्यवस्था को थाम कर रखे हुए हैं। इसीलिए मैं लगातार इन्हें मज़बूत करने की बात कर रहा हूं।"