मानवता की मिसाल: सूरत पुलिस ने बचाया बुजुर्ग महिला का जीवन

वराछा पुलिस ने दिखाई करुणा, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पहुंचाया घर

मानवता की मिसाल: सूरत पुलिस ने बचाया बुजुर्ग महिला का जीवन

सूरत: सूरत की वराछा पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। एक बुजुर्ग महिला, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, सड़क पर गिर गई थी। पुलिस ने न सिर्फ उसे बचाया बल्कि उसकी डायरी में लिखे पते के आधार पर उसे उसके घर भी पहुंचाया।

घटना के अनुसार, बुजुर्ग महिला रिक्शा से उतरते समय सड़क पर गिर गई थी। आसपास के लोग उसे देखकर भी कोई मदद नहीं कर रहे थे। इसी बीच, वराछा पुलिस की पीसीआर वैन वहां से गुजरी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को उठाया और उसकी हालत पूछी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही थी।

पुलिस ने महिला के पास से मिली डायरी को देखा और उसमें लिखे पते के आधार पर उसे उसके घर पहुंचाया। महिला के परिजनों ने पुलिस की इस मदद के लिए उनका धन्यवाद किया।

 

Tags: Surat