आरईएल में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए बर्मन परिवार की खुली पेशकश को आरबीआई की मंजूरी

आरईएल में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए बर्मन परिवार की खुली पेशकश को आरबीआई की मंजूरी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार की खुली पेशकश को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय बैंक ने आरईएल के मौजूदा बोर्ड/प्रबंधन ढांचे को बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि उसने आरईएल में बर्मन परिवार की चार इकाइयों पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज, एमबी फिनमार्ट और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी की शेयरधारिता में प्रस्तावित वृद्धि के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

आरबीआई ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अधिग्रहणकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे एनबीएफसी को संबंधित संरचना/समूह (बर्मन और रेलिगेयर समूह दोनों) में जल्द से जल्द और 31 मार्च, 2026 से पहले समेकित करें।’’

पत्र की एक प्रति शेयर बाजारों को भी भेजी गई है। इसमें कहा गया, ‘‘प्रबंधन में बदलाव/चार प्रस्तावित निदेशकों - अभय अग्रवाल, अर्जुन लांबा, रामनाथन गुरुमूर्ति और सुरेश महालिंगम की नियुक्ति के अनुरोध को इस स्तर पर हमारी मंजूरी नहीं है।’’

पत्र में आरईएल को सलाह दी गई है कि वह प्रस्तावित निदेशकों के नाम बोर्ड के प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करे और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नाम उपयुक्त और उचित हों।