नकली प्रोटीन (पोषाहार) बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड, तीन लोग गिरफ्तार

नकली प्रोटीन (पोषाहार) बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड, तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर, (भाषा) नोएडा के सेक्टर 63 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात नकली प्रोटीन (पोषाहार) बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 63 में एक फैक्टरी में नकली प्रोटीन बनाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि फैक्टरी से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने प्रोटीन के 35 डिब्बे, कैप्सूल के छोटे डिब्बे, खाली रैपर छोटे-बड़े 10 पैकेट, 5500 खाली डिब्बे, 10 बोरी पाउडर, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन बरामद कीं।

अवस्थी ने बताया कि पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि ये लोग नकली प्रोटीन बनाकर उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न दुकानों और जिम में काम करने वाले लोगों के माध्यम से बेचते थे।