कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के सुझाव वाले कथित ईमेल को लेकर ‘यस मैडम’ की आलोचना
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन सौंदर्य मंच ‘यस मैडम’ को एक कथित आंतरिक ईमेल सोशल मीडिया पर लीक होने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इसमें कार्यस्थल पर तनाव की बात करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का सुझाव दिया गया था। हालांकि, कई लोगों ने इसे संभावित अभियान के लिए कंपनी की ‘मार्केटिंग नौटंकी’ करार दिया है।
इस बारे में कंपनी को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।
अनुष्का दत्ता, जिनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह कंपनी में यूएक्स कॉपीराइटर हैं, ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘यस मैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक रैंडम सर्वे करते हैं और फिर हमें रातों-रात नौकरी से निकाल देते हैं, क्योंकि हम तनाव महसूस कर रहे हैं?’’
उन्होंने एक स्क्रीनशॉट संलग्न किया, जिसमें कंपनी के मानव संसाधन अधिकारी का एक मेल दिखाई दे रहा है।
हालांकि, इंटरनेट उपयोगकर्ता इस पोस्ट की वैधता पर संदेह कर रहे थे और इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे।
एक पूर्व कर्मचारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जो कुछ भी हो रहा है वह एक मार्केटिंग स्टंट प्रतीत होता है।
एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने लंबे कार्य घंटों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कर्मचारियों को सप्ताहांत और छुट्टी वाले दिन में भी काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।