भारत एशिया कप क्वालीफायर 2027 के अंतिम दौर के लिए मुश्किल ग्रुप में
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारत को अगले साल 25 मार्च से शुरू होने वाले 2027 एशियाई कप क्वालीफायर के अंतिम दौर के मैचों के लिए बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के मुख्यालय में रविवार को आयोजित ड्रॉ में 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है।
प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम सऊदी अरब में 2027 में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी। 18 टीम क्वालीफाइंग के दूसरे दौर से पहले ही टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित कर चुके हैं।
क्वालीफाइंग के अंतिम दौर के मैच 25 मार्च 2025 से लेकर 31 मार्च 2026 तक खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलेगी।
लगातार तीसरी बार क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारत ग्रुप सी में अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।
भारत 127वें स्थान के साथ समूह में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। उसके बाद हांगकांग (156), सिंगापुर (161) और बांग्लादेश (185) का नंबर आता है। लेकिन, वे आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं होंगे।
भारत 25 मार्च 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी धरती पर पहला मैच खेलने के बाद 10 जून 2025 को हांगकांग के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर मैच खेलेगा।
भारतीय टीम सिंगापुर के खिलाफ नौ अक्टूबर 2025 को अपने घरेलू मैदान तथा 14 अक्टूबर 2025 को विदेशी मैदान पर मैच खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद 18 नवंबर 2025 को होने वाले मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी और फिर 31 मार्च 2026 को हांगकांग के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर अंतिम मैच खेलेगी।