अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म ने 800 करोड़ रुपये की कमाई पार की
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताहांत पर ‘बॉक्स ऑफिस’ पर 829 करोड़ रुपये की कमाई की है और दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई पार करने वाली ‘सबसे तेज भारतीय फिल्म’ बन गयी है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं।
प्रोडक्शन हाउस ‘मैत्री मूवीज’ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर इस फिल्म से इस सप्ताहांत को हुई कमाई का आंकड़ा साझा किया।
‘इस बैनर’ ने पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ‘वाइल्डफायर’ है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ चार दिन में 829 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। सिनेमाघरों में राज कर रही है।’’
निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ के हिंदी डब संस्करण का भी ‘बॉक्स ऑफिस’ आंकड़ा साझा किया। इस फिल्म ने रविवार को 86 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके साथ ही इस भाषा में उसकी कुल कमाई 291 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा, ‘‘हिंदी में एक ऐतिहासिक दिन। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन 86 करोड़ रुपये की कमाई की और एक दिन में सबसे ज़्यादा हिंदी ‘कलेक्शन (कमाई)’ का रिकॉर्ड बनाया।’’