महिंद्रा समूह का सौर प्रभाग राजस्थान में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश करने को प्रतिबद्ध

महिंद्रा समूह का सौर प्रभाग राजस्थान में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश करने को प्रतिबद्ध

जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महिंद्रा समूह का सौर प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये निवेश करने को प्रतिबद्ध है।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में कहा कि कंपनी ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सौर प्रभाग ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट से अधिक क्षमता स्थापित की है। अतिरिक्त 2.8 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।’’

महिंद्रा ने कहा कि समूह ने राज्य में 5,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजन किए हैं और अगले पांच वर्षों में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि करने की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्लब महिंद्रा की राज्य में छह संपत्तियां हैं और आने वाले वर्षों में इसकी संख्या करीब दोगुनी करने की योजना है।’’